एनसीएल के निदेशक (वित्त) आर एन दुबे को मिला कंपनी के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त कार्यभार

भारत सरकार की मिनिरत्न कम्पनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (वित्त) श्री राम नारायण दुबे को कंपनी के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिमलेंदु कुमार जुलाई माह की अंतिम तिथि को सेवानिवृत्त हुए जिनके स्थान पर श्री दुबे को यह अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी गई हैं।

श्री दुबे एनसीएल में पिछले वर्ष के जून माह से बतौर निदेशक (वित्त) सेवाएं दे रहे हैं । वित्तीय प्रबंधन में 33 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री दुबे एनसीएल में कार्यभार संभालने से पहले कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय, कलकत्ता में महाप्रबंधक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे।

श्री दुबे ने वर्ष 1987 में सीआईएल की अनुषंगी कंपनी एसईसीएल से अपने कोल इंडिया के सफर की शुरुआत की । तत्पश्चात 1988 में वे बीसीसीसीएल में विभिन्न पदो पर पदस्थ रहे। वर्ष 2013 से 2020 तक उन्होने कलकत्ता स्थित कोल इंडिया के मुख्यालय में कार्यरत रहकर अपनी अमूल्य सेवाएँ दी ।

उन्होने अपने प्रबंधकीय कौशल से कोल इंडिया व एनसीएल के विभिन्न कार्यों व योजनाओं के अमलीकरण में उल्लेखनीय योगदान दिया है ।

Translate »