नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया गया सम्मानित

भारत आज भी गांव में ही बसता है श्रवण कुमार गोड़

म्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर बिड़ला विद्या मन्दिर प्रांगण में शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति मोर्चा,प्रदेशउपाध्यक्ष जनजाति आयोग सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार श्रवण कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को जीत की बधाई दिया। अपने संबोधन में श्री गोड़ ने कहा कि आज भी भारत गांव में ही बसता है आप लोगो के कन्धे पर गांव की जिम्मेदारी जनता ने सौपी है अपने कर्तब्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें सरकार से आ रही योजनाओं का लाभ जनता को आप बिना भेद भाव के दे उन्होंने कहा कि एक बूथ अध्यक्ष भी जिलाध्यक्ष बन सकता है यह सिर्फ भाजपा पार्टी में

ही सम्भव है इसलिये भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े रहे विशिष्ट अतिथि एसी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में राम मन्दिर बनने जा रहा है जो पार्टियां ओट बैंक की राजनीति करती है वे पार्टियों के पास राम मन्दिर बन जाने के बाद मुद्दा खत्म हो गया भाजपा पार्टी सब का साथ सब का विकास वाले मंत्र पर चल रही है इस सरकार में कोई भेद भाव नही है उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरकार के तरफ से आ रही योजनाओं का लाभ सीधा जनता तक पहुचे यह

आपकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने किया संचालन विष्णु कांत दुबे ने किया इस दौरान सोनाबच्चा अग्रहरि, जीत सिंह खरवार,राम दुलार गोड़,मण्डल ने भी संबोधित किया। इस मौके भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह, म्योरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,कुंडाडीह ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चन्द्रवंशी,जितेंद्र अग्रहरि,दीपक अग्रहरि,अभय कुमार(जित्तू जी),अमित रावत,मोनू जायसवाल,जिला कार्य समिति सदस्य होरीलाल पासवान,चन्द्र भूषण मिश्रा,दिनेश गुप्ता,बीडीसी रासपहरी अशोक कुमार,प्रदीप कुमार आदि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है।

Translate »