बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के चपकी रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर करीब छ बजे चपकी से महुअरिया की तरफ जा रहे बाइक सवार के धक्के से राहगीर की मौके पर मौत हो गयी वही बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।

बुधवार की साय छ बजे रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर बाइक सवार के धक्के से अधेड की मौत हो गयी।मृतक 45 वर्षीय त्रिवेणी पुत्र राम अवतार बचरा ग्राम सभा के देवरिहवा गाव का निवासी था।मृतक घरेलु काम से चपकी आया था कि वापस जाते समय चपकी मे सड़क पार करते समय बाइक सवार की चपेट मे आ गया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुचे मृतक के चाचा मोहर लाल पुत्र नरायन ने एम्बुलेश न पहुचने से आक्रोशित होकर सडक पर पेड की डाल रख कर जाम लगा दिया। वही घायल मोटर सायकिल सवार 20 वर्षीय लवकुश पुत्र शंकर निवासी चपकी का ग्रामीण महुअरिया मोड स्थित निजि चिकित्सालय मे उपचार करा रहे थे।करीब बीस मिनट बाद सुचना पर पहुंचे प्रभारी निरिक्षिक अजय कुमार सिह ने शव को कब्जे मे लेकर जाम हटवा दिया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal