
(ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया ‘शिखर’ की पुस्तक “इक दर्द का एहसास” का विमोचन)
वाराणसी, 21 जुलाई, ऊर्जा राज्यमंत्री, ऊर्जा एवं प्राकृतिक स्रोत, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माननीय रमा शंकर सिंह पटेल द्वारा मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव शिखर की पुस्तक “इक दर्द का एहसास” उर्फ शिखर काव्य प्रेम का विमोचन बुधवार को किया गया। माननीय ने इस काव्य संग्रह की तरीफ करते हुए कहा कि ह पुस्तक संवेदनाओं का सरोवर है, ऐसी पुस्तकें समाज में मानवीयता को बचाए रखने के लिए आज की आवश्यकता हैं। शिखर ने अपनी 70 गीत, गजल और कविताओं को भावनात्मक रूप से “इक दर्द का एहसास” नामक गुलदस्ते में सजाया है जिसे ‘शिखर’ काव्य प्रेम’ की संज्ञा भी दी गई है। विमोचन के शुभ अवसर पर समाज कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, राज्य सरकार में सेवारत अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल सिंह, रामबली सिंह, सूर्यबली सिंह, रोहित, रत्नदीप आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम शिखर ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्रम से अभिनंदन किया तथा स्मृति चिह्न एवं रामचरित मानस प्रदान किया। एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में सहायक प्रबंधक मानव संसाधन के पद पर कार्यरत मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ द्वारा रचित उक्त कविताओं के संग्रह को नोएडा के वर्तमान अंकुर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस कृति का संपादन निर्मेश त्यागी ‘वत्स’ ने एवं समीक्षा साहित्य संपादक सुनीता ‘सोनू’ ने की है। अंतर्मन की वेदना दर्शाती रचनाएं अत्यंत मार्मिक एवं भावपूर्ण हैं जो दिल की गहराइयों में डूबकर लिखी गई ये रचनाएं अंतर्मन को स्पर्श कर पाने में सक्षम हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal