
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीजपुर शांतिनगर , एनटीपीसी आवासीय परिसर, जरहा के राजो , तथा खम्हरिया स्थित मस्जिदों में बुधवार को मुस्लिम भाइयों ने बकरीद की नमाज़ कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अकीदत तथा सौहार्द पूर्वक पढ़ी ।

जरहा स्थित राजो के सदर हाजी उस्मान खान और मस्जिद के इमाम जनाब मौलाना मेराजुद्दीन ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए सभी को सतर्कता से ईंद मनाने की गुजारिश की। और कहा कि ईद अल-अज़हा या बकरीद को अरबी में ईद-उल-अज़हा अथवा ईद-उल-अद्’हा – जिसका मतलब क़ुरबानी की ईद इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार बताया। यह पर्व रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग ७० दिनों बाद इसे मनाया जाता।

इस मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह मय फोर्स क्षेत्र के बिभिन्न स्थानों पर चक्रमण करते रहे तथा शांति ब्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती जगह जगह की गई थी। इस अवसर पर शहनवाज हुसैन, सदर शलिम बाबा, उस्मान,मुजम्मिल, इब्राहिम, नशिम अख्तर, मु. शलिम मास्टर, रियाजुद्दीन, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal