चोपन-सोनभद्र(अरविन्द दुबे) – चोपन विकास खण्ड में नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख लीला देवी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी ओबरा जैनेंद्र सिंह ने शपथ दिलाया
जिसके बाद प्रमुख द्वारा सभी निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिलाई गई। शपथ ग्रहण उपरांत ब्लॉक
प्रमुख द्वारा संयुक्त रूप से सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बोर्ड की प्रथम बैठक कर विभिन्न योजनाओं पर विचार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओबरा विधायक व प्रमुख पति ने कहा कि ब्लॉक के विकास के लिए योजनाओं को क्रियान्वयन में पारदर्शिता व
अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पुर्ण प्रयास किया जाएगा।इस दौरान प्रमुख लीला देवी ने कहा कि जिस प्रकार से सदस्यों ने मुझ पर विश्वास करके मुझे यह जिम्मेदारी दी है मैं इस बात का विश्वास दिलाती हूं कि उनके विश्वास को हर हाल में पूरा करूंगी और खरा उतरने का प्रयास
करूंगी साथ ही विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। इस मौके पर विकास खण्ड अधिकारी अरुण कुमार जौहरी ने सभी का स्वागत किया व कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत सुनील पाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, भाजपा नेता राजा मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, रंजना सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal