
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)थाना क्षेत्र के बीजपुर पुनर्वास प्रथम में मंगलवार की दोपहर एक घर मे आग लगने से हजारों की गृहस्थी जल कर खाक हो गयी।आग लगी कि खबर पा कर मौके पर पहुँची सीआईएसएफ फायर टेंडर की गाड़ी के साथ जवानों ने कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार जमुना पाल पुत्र हरिकिशुन पाल विस्थापित बस्ती में कच्चा खपरैल का घर है। घटना के समय जमुना पाल परियोजना में काम करने गए थे तथा पत्नी गाँव मे किसी के घर जरूरी काम से गयी हुई थी इस बीच घर मे एक 10 वर्षीय बच्ची थी।

आग लगने की खबर पाकर परिजन जब घर पहुँचे तो आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया था । घर काफी संकरा जगह गली में होने के कारण फायर टेंडर की गाड़ी को पहुँचने में दिक्कत हुई फिर भी जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का हजारों रुपये का गृहस्थी समान जल कर खाक हो गया। पीड़ित परिवार ने तहसील प्रशासन से आपदा राहत कोष से सहायता की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal