
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)जरहा न्याय पंचायत के बिभिन्न ग्राम पंचायतों में नाली और सम्पर्क सड़क सफाई का कार्य तेज गति से चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत बीजपुर, जरहा, रजमिलान, पिंडारी आदि के गाँवों में खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह और अखिलेश दुबे ने ग्राम प्रधानों को सख्त निर्देश दे कर कहा है कि बारिश के मौसम में गाँवों की गली मोहल्ले तथा जगह जगह जमें कूड़ा कचड़ा, प्लास्टिक आदि की सफाई करा कर बरसाती पानी के निकाशी का मुकम्मल इंतजाम किया जाय जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा न रहे।

इसके लिए बीजपुर प्रधान प्रतिनिधि बिश्राम सागर गुप्ता, जरहा विनोद भारती, रजमिलान बद्रीनाथ सहित सभी ने युद्धस्तर पर सफाई अभियान को गति दें रखी है जिसका सर्वत्र चर्चा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal