बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
शिकायतकर्ता ने बाल विकास अधिकारियों को झूठे मामलों में फंसाने का लगाया आरोप।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत शीशटोला में कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी और इस मामले को मीडिया के माध्यम से कुछ अखबारों में भी खबर प्रकाशन कराया गया था विकास खंड के ही ग्राम पंचायत से किसी के द्वारा शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बाल विकास परियोजना पोषाहार के आंगनबाड़ी व आधिकारियों के मिलीभगत से समायोजन में धांधली का आरोप लगाया गया था। शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार शीशटोला में आंगनबाड़ी का पद आज भी रिक्त है और जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अधिकारियों की मिलीभगत से गोपनीय तरीके से मनमाने जगह पर समायोजन कर दिया गया गया था और जिसमें सफेदी लगाकर पूर्ण करने की कोशिश की गई है वहीं मामले को देख राम नरायन सत्य नारायण श्याम बिहारी मीरु राम ललित दिनेश कुमार सुनेश्वर रामजी अनिल कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर इसका खुलकर विरोध किया और कहा कि करमघट्टी में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिवकुमारी के समायोजन से हम लोगों कोई आपत्ती नही है बल्कि व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण आईजीआरएस पर धांधली का आरोप लगाया गया है जो नियम विरुद्ध व पूर्णतः निराधार है जो निरस्त करा दिया जाना चाहिए। जब मामले के संबंध में बाल विकास परियोजना कार्यालय में लीपिक बलवंत विश्वकर्मा से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का समायोजन शासन के नियमावली के अनुसार किया गया है उन्होंने फाईलों में रखे नियमावलीयों को दिखाते हुए बताया कि इस मामले की स्पष्टीकरण मांगा गया था जो भेंज दिया गया जिसमें समायोजन जिलाधिकारी के बताए गए नियमों के अनुसार ही किया गया है और किसी तरह की कोई त्रुटी नहीं की गई है बाकी रिक्त जगहों पर आनलाईन आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसमें विभाग को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal