रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) पिपरी से बीजपुर तक 100 किलो मीटर तक के रास्ते मे पड़ने वाले लगभग 100 गाँवों की बिजली पिछले 30 घण्टे से बन्द पड़ी है। आएदिन आपूर्ति में उतपन्न बाधा के लिए बिजली कर्मी 33 हजार की मेनलाइन के जर्जर उपकरण को प्रमुख समस्या बता रहे हैं। बताते चले कि म्योरपुर , नधिरा, बभनी, बीजपुर में स्थापित 33/11 उप केंद्रों के लिए बिजली पिपरी पावरहाउस से आती है। वर्षो पुराने लगे जर्जर उपकरण के सहारे गाँवों में आपूर्ति की जाने वाली बिजली शुक्रवार रात में बन्द है। रविवार को अवर अभियंता महेश कुमार से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि भैसा नाला म्योरपुर के पास में फाल्ट हुआ है ठीक करने की कोशिश जारी है लेकिन बिजली कब तक आएगी यह नही बता पाए। गौरतलब हो कि भीषण उमस और गर्मी में बिजली लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। जर्जर उपकरण 33 हजार और 11 हजार की लाइन के लिए अभिशाप बने हुए हैं। बिजली के अभाव में ग्रामीण इलाके में पेयजल की समस्या खड़ी हो गयी है तो बिजली से संचालित सभी उपकरण बन्द पड़े हैं। क्षेत्र के रामसजीवन, प्यारेलाल, मनोज, विकास, मुन्नालाल, पन्नालाल, बद्रीनाथ, केदारनाथ सहित दर्जनों लोगों ने जर्जर उपकरण को बदलने तथा बरसात के मौसम में बिजली ब्यवस्था को दुरुस्त करने की माँग की है।