शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- स्थानीय कस्बे में स्थित शाहगंज सबस्टेशन ३३के०वी०ए विद्युत उपकेंद्र

की चारदीवारी न होने से किसी भी समय दुर्घटना होने की आंशका बनी रहती है। मालूम हो कि आस-पास के सैकड़ों मवेशी खाली खेतों में घांस चरने आते-जाते हैं

ऐसे में उक्त उपकेंद्र की चारदीवारी न होने से उसमें भी कभी-कभी पशु घास चरने चले जाते है ऐसे में किसी दिन बडी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसी दशा में ग्रामीणों ने उक्त सबस्टेशन की चाहरदीवारी निर्माण के लिए शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal