बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ का विभिन्न गांव में किया गया स्वागत।
बभनी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार के निर्देशानुसार सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अपने का काम में जी जान से लग गए हैं। आज म्योरपुर ब्लाक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ अपने विभिन्न गांव के बीडीसी व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत देव हारपूर्वी, सागो बांध, अहीर

बुदवार, कुदारी में लोगों से रूबरू होने व अपनी विकास की इच्छा शक्ति प्रकट करने हेतु भ्रमण किए। गांव में ग्रामीणों द्वारा ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने के उपरांत प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस कड़ी में आज 3:00 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय सागोबांध के प्रांगण में उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में सागोबांध ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल बाबू ने उनको माल्यार्पण कर स्वागत किया। उनके साथ आए भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता डॉक्टर सुधीरबीपी सिंह म्योरपुर नौडीहा

बीडीसी प्रदीप कुमार ,देव हारपूर्वी बी डी सी द्वारिका गुप्ता , कुदरी,बीडीसी बल्ली सिंह, लिलासी बीडीसी अनुराग, जाम पानी बीडीसी राजेंद्र प्रसाद , फरीपन ग्राम प्रधान रामचंद्र गौड़ कुदारी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश जायसवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अपने प्रथम आगमन पर मान सिंह गौड़ ने कहा कि गरीब आदिवासी लोगों पर हमारी विशेष नजर रहेगी जो आज तक विकास की कड़ी में अछूते रह गए हैं। गांव में जो भी समस्या होंगी हम सब प्रधान बीडीसी मिलकर उसको दूर करेंगे। हरिराम चेरो विधायक दूधी ने हमारे जैसे लोगों को ब्लाक प्रमुख बनाकर आदिवासियों के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। अपने संबोधन में फरि पान प्रधान रामचंद्र ने कहा कि हमारे गांव में बिजली की बहुत समस्या है कभी कभार बिजली रानी दर्शन देने आती हैं जबकि बिजली बिल हम लोग नियमित भुगतान करते हैं। सागो बांध प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता ने कहा कि लिलासी से मनरूटोला तक ओवरलोड बालू परिवहन के चलते नवनिर्मित मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गया। अगर जल्द ओवरलोड परिवहन ना रुका तो इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा। महेंद्र नाथ गुप्ता ने कहा कि तीन हजार की आबादी वाले इस सागो बांध गांव में करीब 4 वर्षों से कोई भी सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है जिसके चलते मोदी सरकार के सफाई अभियान में ब्रेक लग गया है। इस मौके पर सागो बांध बीडीसी प्यारेलाल ग्रामीण श्री राम गुप्ता, श्रीराम जायसवाल ,दशरथ प्रजापति, घनश्याम गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, राम नारायण यादव देव नारायण ओझा, सत्य नारायण ओझा, दीप नारायण ,प्रयाग, शिव कल्याण सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal