सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कायस्थ समाज में भाजपा, व सरकार के प्रति आक्रोश अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, वर्तमान सत्ताधारी केंद्र सरकार द्वारा कायस्थ समाज की उपेक्षा एवं अपमानजनक रवैया से भारी रोष व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी ने कायस्थ को न तो केंद्रीय संगठन में स्थान दिया और न ही प्रदेश मे दिया वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार में भी किसी कायस्थ को जगह नहीं दिया गया अपितु एक कायस्थ मंत्री को भी मंत्रिमंडल से हटा दिया गया। इतिहास गवाह है कि कायस्थ समाज राष्ट्र के प्रति अपना सर्वस्व न्योछावर करने में हमेशा अग्रणी रहा है धर्म, संस्कृति, विज्ञान, अध्याय, राजनीति, राष्ट्र सेवा में सदैव समर्पित रहने वाले हमारे कायस्थ समाज के लोगों ने सदैव सकारात्मक संदेश दिया है भाजपा सरकार व संगठन की इस कायस्थ विरोधी मानसिकता से कायस्थ समाज में पूरी तरह से ठगा और अपमानित महसूस कर रहा है उक्त बातें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सोनभद्र के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने नगर स्थित जयप्रभा सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीट, राज्य सभा, विधान परिषद तथा मेयर पद के लिए एक भी सीट के लिए कायस्थ को टिकट नहीं दिया इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में कायस्थ समाज अपने हैसियत के अनुसार अपना विकल्प चुनेगी। कायस्थ ने संविधान बनाने में, लोकतंत्र कायम रखने में साथ दिया। प्रभाकर श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि कि हम जात में बहुत विश्वास नहीं रखते परंतु कहीं भी हमारे भाई बंधुओं का प्रतिनिधित्व ना होना कष्टकारक है यदि हम नहीं चेते तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जायेगा उन्होंने किसी जाति का नाम न लेते हुए कहा कि जो समाज वोट न देने की धमकी देता है उसे केंद्रीय और प्रदेश के संगठन में स्थान दे दिया जाता है हम अपनी उपेक्षा का कब तक कराते रहेंगे हम उग्र नहीं होते हम धीरजवान है समय का इंतजार करते है। यह पूछे जाने पर कि कायस्थ समाज कोई अन्य राजनीतिक दल बनाएगा या किसी अन्य को सपोर्ट करेगा इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। प्रेसवार्ता में ज़िला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष शिव नारायण लाल,मीडिया प्रभारी विवेक श्रीवास्तव,गिरीश लहरी, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सुनील श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
