सोनभद्र- जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल व जिला पंचायत सदस्यों ने सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कारागार मंत्री जय कुमार “जैकी” रहे अपने उद्बोधन में कहा कि राधिका पटेल के नेतृत्व में जिले का विकास अवश्य होगा वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया कि जो एक मध्यम वर्ग की महिला का चुनाव किया। शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अपनादल एस जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबें, ओबरा विधायक संजीव गौड़, घोरावल विधायक अनिल मौर्य, दुद्धी विधायक हरिराम चेरो, पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार, सांसद पकौड़ी कोल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार, प्रदेश अध्यक्ष अपनादल जमुना प्रसाद सरोज, राष्ट्रीय सचिव अपनादल एस अभिशेक चौबें, जिला उपाध्यक्ष रामपति पटेल अपनादल, मुकेश पटेल तरंग, अरुन सिंह समेत सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal