प्रयागराज-लवकुश शर्मा 7052878263
हडिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगुआ सोंधा गांव में टाटा मैजिक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका बाया पैर टूट गया।
मिली जानकारी के अनुसार सारीपुर गांव निवासी बसंत लाल भारतीय पुत्र श्री जोखन लाल भारतीयां अपने घर सारीपुर से जसवा गांव के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था कि तभी जैसे ही वह जगुआ सोंधा गांव के पहुंचा था कि सामने से आ गई अनियंत्रित टाटा मैजिक मालवाहक गाड़ी नंबर यूपी 70 जेटी 78 35 ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बसंत लाल का बाया पैर टूट गया और मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई नशे में धूत मालवाहक चालक और तेजी से गाड़ी चलाते हुए मैजिक लेकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal