सोनभद्र- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान सपाइयों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस-प्रशासन पर सत्ता पक्ष को लाभान्वित करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। हाईवे पर जाम लगाने की भी कोशिश की। हंगामा तब शुरू हुआ जब जरहा वार्ड से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोंड़ को वोट देने से रोक दिया गया
इस सूचना पर सपाई भड़क गए। रामविचार गोंड़ पिछले 25 जून से लापता थे पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर उनके अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है पुलिस का कहना था कि पहले सदस्य को घरवालों के सुपुर्द किया जाएगा। इसके बाद वोट दे पाएंगे। पुलिस जिला पंचायत सदस्य रामविचार को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इस पर सपा कार्यकर्ताओ का गुस्सा फूट पड़ा। गेट पर सपा कार्यकर्ताओ और पुलिस में नोकझोंक शुरू हो गई। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए राजमार्ग पर चक्काजाम करने का प्रयास किया। एनडीए समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू करी दी। हालांकि पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर मामला शांत किया।