समर जायसवाल-

दुद्धी। सोमवार की रात्रि न्यू दुद्धी फीडर रजखड़ पर कार्यरत संविदा लाइनमैन विमिलेश कुमार को पीटने व उपकेंद्र पर तोड़ फोड़ करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने रजखड़ गांव निवासी बृजेश कुमार कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है| प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि संविदा लाइनमैन कर्मी विमिलेश कुमार पुत्र नागेश्वर के तहरीर पर आरोपी युवक बृजेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 332 ,353,323,427,506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है|आरोप है कि न्यू दुद्धी फीडर रजखड़ पर ग्राम अपना दल एस युवा मोर्चा के दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष बृजेश कुमार ने सोमवार की रात्रि 9 बजे न्यू दुद्धी फीडर पर संविदा कर्मी विमिलेश कुमार को मारा पीटा और उपकेंद्र पर तोड़ फोड़ की|
बता दे कि बृजेश कुमार कुशवाहा अपना दल एस के युवा मोर्चा के दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष भी है|
इस प्रकरण में बृजेश कुमार कुशवाहा का कहना है की कल रात्रि में बिजली नहीं थी जबकि बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद सभी फीडर पर लाइन चालू होने की बात बताई गई ,जिस पर हम उपकेंद्र पर पहुँच कर जनकारी लेना चाहें तो उधर से आते हुए संविदा कर्मी विमलेश ने कोई संतोषजनक जबाब ना देकर अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया ,जिस पर हमारे कुछ समर्थकों ने उसे पिट दिया , उपकेंद्र पर तोड़ फोड़ की बात निराधार है|
इस मामले अपना दल एस के क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने कहा कि बृजेश कुमार हमारे युवा मोर्चा के विधान सभा अध्यक्ष है, इनका आक्रोश जायज है लेकिन इन्हें लोकतांत्रिक तरीके से बिजली विभाग के खिलाफ आवाज मुखर करना चाहिए| वैसे बिजली विभाग के खिलाफ जो भी हुआ वह कम है|ये अपनी आदत नहीं सुधार रहे और सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे बिजली देने की योजना को पलीता लगा रहे हैं|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal