
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को एजुकेट गर्ल्स संस्था के द्वारा 11 अभवग्रस्त लोगो को एवं 4 टीम बालिका को ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल द्वारा राशन किट वितरण किया गया,ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता जायसवाल ने बताया कि जिन बच्चों के मां एवं पिता इस दुनिया में नहीं है करोना कॉल में इन सभी लोगों को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है ऐसे समय में एजुकेशन गर्ल्स संस्था के द्वारा राशन किट देकर इन सभी को सहायता प्रदान की गई,इसके लिये मैं एजुकेट गर्ल्स संस्था को

धन्यवाद देती हूं ,संस्था के एडमिन मुकेश ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य 3 साल से 14 साल तक के बालक या बालिका कोई भी स्कूल व शिक्षा से वंचित ना रहे, बच्चों के नामांकन, ठहराव, गुणवत्ता जैसी अन्य सभी चीजों में महत्वपूर्ण योगदान रहता है इस मौके पर कार्यक्रम फिल्ड कोऑर्डिनेटरइस अमिता विश्वकर्मा,प्रोग्राम असिस्टेंट संदीप पटेल,ब्लॉक ऑफिसर नाबालिक,फील्ड कोऑर्डिनेटर अमिता विश्वकर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal