समर जायसवाल-

दुद्धी/ कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव में आज शाम पौने 7 बजे जर्जर हो चुके 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन तार के गिरने से मुंद्रिका प्रजापति के दो बैलों की मौत हो गई।पीड़ित मुंद्रिका प्रजापति ने बताया कि मेरे घर के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार जर्जर हो चुकी है,जो इससे पूर्व भी टूट कर गिरी थी, जर्जर तार को बदले जाने के बावत लाइनमैन से कहा गया था लेकिन उसने नहीं सुनी ,और आज जर्जर तार टूट कर गिर गया जिससे हमारे दो बैल मर गए,उन्होंने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है|बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह हाई वोल्टेज तार व खंभे जर्जर हो चुके हैं अगर समय रहते विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं तो इस तरह की घटनाएं और भी बढ़ेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal