समर जायसवाल-

दुद्धी/ प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार व्यापारी छात्र नौजवानों व किसानों के उत्पीड़न एवं महंगाई पर
रोक लगाने के संबंध में आज सोमवार को तहसील परिसर में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी रमेश कुमार को 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा। सपा के दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने कहा कि वर्तमान समय में कमरतोड़ महंगाई आए दिन बढ़ रही है जनहित में इसका रोक लगाना अति आवश्यक है सरकार भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था आदि को भी दुरुस्त करें जनहित को देखते हुए खाद्य पदार्थ, गैस सिलेंडर ,डीजल पेट्रोल बिजली की दरों भी कम करें। एनएच मार्ग पर लोवा नदी पर पुलिया निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच हो और अति शीघ्र टूटे पुल का निर्माण कराया जाए। दुद्धी क्षेत्र के तमाम लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त हैं उन्हें सही कराया जाए। कोविड के दौरान इलाज में घोर घोर लापरवाही से मृत लोगों के परिजनों को 25 25 लाख मुआवजा दिया जाए स्थानीय लोगों को बालू गिट्टी बोल्डर आसानी से मिले । दुद्धी को जिला बनाया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि कनहर परियोजना में विस्थापित किसानों का मुआवजा तत्काल दिलाते हुए परियोजना निर्माण के कार्य को तीव्र किया जाए।इस दौरान हरिहर प्रसाद गौसमुहम्मद खान दीपक जौहरी बुंदेल चौबे प्रेमचन्द्र यादव, मोहम्मद जलालुद्दीन रामनरेश दिनेश कुमार यादव सूर्य बली यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal