बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय ग्राम सभा के बीजपुर बाजार निवासी प्रीतम कुमार पुत्र मनदीप शाह के तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को बीजपुर निवासी दो सगे भाइयों के ऊपर मु0 अ0 संख्या 55/2021 के तहत आई पी सी की धारा 323,506,504 व 427 का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीड़ित प्रीतम कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर के जरिए उन्हें अवगत कराया कि 14 जून 2021 को आरोपी के घर की गाड़ी से मेरे गाड़ी में धक्का लग गया था। जब मैंने गाड़ी बनवाने की बात कही तो महाबीर अग्रवाल, संजय अग्रवाल पुत्रगण रामबिलास अग्रवाल निवासी बीजपुर ने मुझे गाली- गलौज देते हुए मिलकर मारा-पीटा। साथ ही साथ जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित के तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके वास्तविकता की जाँच-पड़ताल व विवेचना में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal