
पानी के अभाव में धान की नर्सरी हुई प्रभावित
गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य सोनपम्प नहर अभी तक चालु न होने से किसानों में रोष व्याप्त है।
उक्त सम्बन्ध में सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के किसानों ने मुख्य सोनपम्प नहर चालु कराने के लिए विभागीय अधिकारियों से मौखिक लिखित देने के पश्चात भी आज तक नहर चालु नहीं किया गया जब विभागीय अधिकारीयों ने आश्वासन दिया था कि 15 जून तक डिमांड रोस्टर आने पर नहर चालु कर दिया जायेगा लेकिन समय बिताने के बाद भी आज तक नहर नहीं चालु हुआ।इस सम्बन्ध में प्रधान ऊधम सिंह यादव मदन मोहन यादव वशिष्ठ कुशवाहा राजेश मिश्रा राममुरत यादव बहादुर संतलाल इत्यादि किसानों ने जिलाधिकारी से अविलंब मुख्य सोनपम्प नहर चालु कराने की मांग की है।
उक्त सम्बन्ध में विभागीय जेई ओबरा प्रखण्ड अरविंद कुमार ने बताया कि मिर्जापुर कैनाल डिविजन के पानी डिमांड पर मुख्य सोनपम्प नहर चालु कर दिया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal