बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
कप्तान के पहल पर पुलिस अलर्ट खनन विभाग की बढ़ी बेचैनी।
म्योरपुर सांगोबांध मार्ग पर लगातार धड़ल्ले से किया जा रहा ओवरलोड परिवहन।
बभनी। थाना क्षेत्र के सांगोबांध म्योरपुर मॉर्ग पर फरीपान तिराहे पर चेक पोस्ट स्थापित किये जाने के बाद भी ओवर लोड वाहनों के संचालन को पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के शनिवार की शाम संज्ञान में लेने के बाद हरकत में आयी बभनी पुलिस और खनन विभाग के कर्मियो द्वारा ओवर लोड ट्रंको को रोंकने के 36 घण्टे बाद ट्रक चालको ने सोमवार को सड़क किनारे ओवर लोड बालू गिराना शुरू किया इसके बाद चेक पोस्ट पार करने लगे। 36 घण्टे में चेकपोस्ट से पहले सांगोबांध अहीर बुढवा तक ट्रंको की लगभग दो किमी लम्बी लाइन लग गयी थी।और राहगीरो को परेशानी होने लगी थी।प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एस आई और हम राहियो को मौके पर भेज कर एनाउंस कराया कि ओवर लोड ट्रंको को चालक जल्द खाली करा दे अन्यथा परिवहन और खनन विभाग को बुलाकर वाहन सीज कर दिए जाएंगे। पुलिस के अनाउंस के बाद चालको ने सोमवार दोपहर से बालू कम करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि सांगोबांध फरीपान के बीच सड़क किनारे बालू का ढेर लग गया है कुछ चालको ने सड़क किनारे रहने वालों को मुफ्त में बालू दे दिया। लेखपाल कुंदन कुमार ने बताया कि सोमवार को बालू कम करने के बाद चेक पोस्ट पर जांच के बाद वाहन गुजरने लगे है।
खनन विभाग के अधिकारियों पर जमकर दांत पीस रहे ट्रक चालक।
बभनी।थाना क्षेत्र के फरीपान चेक पोस्ट से लेकर सांगोबांध तक 36 घण्टे तक ओवर लोड के चलते ट्रंको को खड़े किए चालको ने खनन विभाग के अधिकारियों को दांत पीसते रहे और कहा कि वैरियर वाले ही डेढ़ से दो हज़ार लेकर ओवर लोड बालू ले जाने की छूट दी और वही लोग अब रोक रहे है। कहा कि भ्र्ष्टाचार तो खनन विभाग बढ़ता है।एक चालक ने तो एक कर्मचारी के सामने ही दो टूक खरी खरी सुना दिया। ट्रंको से वसूली को लेकर जब खनन निरीक्षक जी पी दत्ता से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही नही उठाया।