बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के तेंदुअल गांव में एक लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप लड़की के परिजनों ने आज बभनी थाने में आकर शिकायत पत्र दिया है। भाई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी फोन घर में अकेली रह रही थी 12 जून को रात्रि करीब 11:00 बजे घर से भगा कर ले गया भाई संजय कुमार ने

बताया कि रायगढ़ छत्तीसगढ़ से मजदूरी कर जब मैं घर आया तो बहन घर में नहीं मिली पास पड़ोस तथा गांव घर में अपनी बहन को काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं मिली कुछ समय बाद पता चला कि गांव का ही लड़का नंदू कुमार ने हमारी बहन को जबरदस्ती कर घर से भगा कर ले गया है जिस के संबंध में बभनी थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। इस संबंध में बभनी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रहा हूं कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal