ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज ग्राम महुली में दबिश देकर करीब एक कुंटल महुआ का लहान नष्ट किया गया। तथा अभियुक्ता लीलावती देवी पत्नी भीम सिंह निवासी महुली थाना विंढमगंज को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर मु अ स 55/21धारा 60 एक्साइज एक्ट पंजीकृत किया गया। वही थानाध्यक्ष
विनोद कुमार सोनकर ने बताया की किसी भी कीमत पर अवैध महुआ का शराब नहीं बनने दिया जाएगा। थानाध्यक्ष द्वारा इलाके में अवैध रूप से महुआ की शराब बनाने वाले व्यापारियों में इस कार्यवाही से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। लोगों में इस बात की दहशत हो गई है कि अब इलाके में किसी भी सूरत में अवैध महुआ की शराब बनाना व बेचना
मुश्किल हो गया है।