गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित ओबरी के समीप शुक्रवार दो बजे के लगभग राबर्ट्सगंज से चोपन जा रही तेज रफ्तार पीकप

अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे दो व्यक्तियों रौंदते हुए फरार हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय ने अपने दल बल के साथ दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय

पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उक्त सम्बन्ध में मिली जानकारी कि दो व्यक्ति इण्डियन बैंक मारकुंडी से वापस सलखन अपने घर पैदल सड़क मुख्य राज मार्ग होते जा रहे थे कि इसी दौरान मारकुंडी ओबरी के समीप पिछे आ रही तेज रफ्तार पिकप दोनों व्यक्तियों को रौंदते हुए चोपन की ओर फरार हो गई। दोनों व्यक्ती रामस्वरूप 60 वर्ष पुत्र बुद्धिराम व तिलक 65 वर्ष पुत्र लाल शाह पठारी दोनों सलखन मुनगा टोला के बताते गये। पिअकप को कब्जे में लेकर चोपन थाने में खड़ा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal