रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) आपदा से मुक्ति व प्राकृतिक शुद्धि हेतु बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रांत जिला प्रखंड व खंड स्तर पर समाज के लोगों के साथ मिलकर कोरोना महामारी के निवारण तथा कोरोना से काल के गाल में समाए हुए मृतक आत्माओं की शांति के लिए विश्व कल्याण हेतु कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गुरुवार को प्रखंड बीजपुर स्थित विभिन्न मंदिरों व घरों में धार्मिक अनुष्ठान कर 108 बार संकट मोचन अनुष्ठान यज्ञ हवन जाप व हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी का भयावह रूप सामने है अभी यह थमने का नाम नहीं ले रहा है इसलिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं व सामाजिक लोगों का सहयोग लेकर कोरोना पीड़ितों तथा परिजनों का यथासंभव सहयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में बीजपुर नगर स्थित सभी मंदिरों में कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ व संकट मोचन अनुष्ठान यज्ञ किया गया तथा शायं कालीन नगर स्थित सभी मंदिरों में दीप प्रज्वलित किया जाएगा।
संकट मोचन अनुष्ठान यज्ञ में उपस्थित जिला संयोजक संदीप गुप्ता,जिला सेवा प्रमुख संजय गुप्ता, प्रखंड बलोपासना प्रमुख संतोष गुप्ता, गणेश देव पांडे, सोमू गुप्ता, रितिक चौबे, अरविंद गुप्ता, अजय गुप्ता के साथ नगर के समस्त कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उपस्थित रहे।