संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र – चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत निशोगी गांव में घर में बच्चो के साथ सो रही महिला से गांव के दो युवकों ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया भुक्तभोगी ने नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पड़री खुर्द के निशोगी गांव में बुधवार की रात अपने नये घर महिला अपने बच्चों के साथ मे सो रही थी जिसमे अभी दरवाजा नही लगा हुआ था दरवाजा खुला देख

घर में अकेली देख गांव के ही दो युवक घर मे घुस गये महिला से गांव के दोनो युवक जोर जबरजस्ती करने लगे इस पर महिला चीखने चिल्लाने लगी आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुचे पड़ोसीयो को आता देख युवक भाग खड़े हुवे घटना के समय महिला का पति रिस्तेदार में गया हुआ था पति के घर पहुंचने पर पत्नी ने उसे आप भी थी बताई। जब पति को रात 10 बजे घटना का पता चलते ही पति ने तुरंत घटना की जानकारी 112 नम्बर पर दी तथा अगले दिन घटना की सूचना दोपहर में चुर्क चौकी में देने जा रही थी जब गांव वार के पास पहुची तब रास्ते मे पहले से ही खड़े दो लोगो ने रास्ता रोक पति से मार पीट की तथा चौकी जाने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला के पति द्वारा इस मामले में की तहरीर चुर्क चौकी पर दिया गया चुर्क चौकी इंचार्ज ने तहरीर लेकर मौके पर जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की बात कही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal