डाला-सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी)- बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के बाड़ी स्थित एक क्रशर प्लांट के डग में कार्य कर रहा श्रमिक पैर फिसलने से डग के अंदर फंसकर घायल हो गया घंटों मशक्कत के बाद आसपास मौजूद लोगों द्वारा श्रमिक को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सायं काल श्रमिक क्रशर प्लांट के डग पर रास्ता बना रहा था उसी दौरान अचानक उसका पैर डग में चला गया जिससे मजदूर राजदेव ( 30 )वर्ष निवासी कोहरा सागोबांध पत्थरों में फंस गया उसके बाद डग में फंसा मजदूर बचाने के लिए तेज आवाज के साथ चिखने चिल्लाने लगा आवाज सुनकर वहां मौजूद अन्य स्टाफ तत्काल ऊपर डग पर पहुंच गए और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया घंटों मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकालकर उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal