खनन विभाग की दोहरी नीति के कारण वाहन स्वामियों का जबरदस्त शोषण।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जनपद सोनभद्र में अण्डर लोड ओभर लोड वाहनों की सोमवार की रात से चोपन डाला पटवध से लेकर मारकुंडी समेत जगह जगह ख़ाली नुक्कड़ चौराहों से लेकर बचने के लिए गांव के गलियारों में खड़ा किया गया है। यह तो सर्वविदित है कि ओभर लोड वाहनों का परिचालन वर्षों से खनन विभाग के दोहरी नीति के कारण आज

भी बस्तुर जारी है।जिसके शोषण के शिकार वाहंन स्वामियों को होना पड़ता है।इस पुरे खेल में टोलप्लाजा की भूमिका अहम होती है। ऐसे में अब इमानदारी से संचालन करने वाले वाहन स्वामी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।एक बार जिला


प्रशासन के संज्ञान में उक्त प्रकार आते ही जिला प्रशासन सोमवार से ही खनन विभाग,ए आर टी ओ, पुलिस विभाग,एस डी एम समेत संयुक्त टीम बनाकर झारखंड के वार्डर से लेकर विढमगंज,म्योरपुर रनटोला होते हुए मारकुंडी घाटी तक जांच प्रक्रिया शुरु कर देने से ओभर लोड वाहनों की रात से ही लम्बी कतारें लग गई है। जिससे अन्य वाहनों के आवागमन को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal