
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना में दर्ज मु0 अपराध संख्या 44/2021 के तहत आई पी सी की धारा 366,506 , 370 व 376 का फरार व वांछित आरोपी आशुतोष तिवारी पुत्र लवकुश तिवारी निवासी मध्य प्रदेश प्रान्त के जनपद सिंगरौली, थाना बैढन गांव जरौधी को बीजपुर पुलिस ने मुखबीर के सटीक सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सेवकामोड तिराहे से रविवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हाशिल की। जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानंद सिंह हमराही उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय , दिवान सुभाष चंद्र यादव, आरक्षी अरुण कुमार,सौरभ सिंह व रमेश कुमार तथा चालक सुधाकर यादव के साथ लॉक डाउन व चेकिंग गश्त पर निकले हुए थे। उसी दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि आशुतोष तिवारी अपने भाई के साथ अंजानी में वादी के घर सुलह समझौता करने जा रहा है । वह अभी सेवकामोड तिराहे पर है। पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार करके अग्रीम कार्रवाई हेतु सम्बंधित न्यायालय में पेश किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal