अमवार ,बुटबेढ़वा व कटौली पीएचसी हुआ सेनेटाइज ,परिसर को भी किया साफ़ सुथरा

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्थित पीएचसी केंद्रों की सेनेटाइजेशन व साफ सफाई युद्ध स्तर पर शुरू है ,जिला प्रशासन के निर्देश पर एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा के नेतृत्व में आज चलाये गए कार्यक्रम में पीएचसी अमवार ,पीएचसी , पीएचसी बुटबेढ़वा व पीएचसी कटौली में आज लगभग आधे दर्जन सफाईकर्मियों की फौज उतारकर ,सभी केंद्रो पर विधिवत सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया ,इस दौरान सभी कक्षों को बारी बारी से सेनेटाइज किया गया साथ ही प्रवेश द्वार सहित बाहर की दीवारों को सेनेटाइज किया गया ,इसके बाद सफाईकर्मियों ने समूचे परिसर को प्लास्टिक व कचरा मुक्त किया | एडीओ पंचायत श्री मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सेनेटाइज करने का अभियान कल भी चलाया जाएगा बचे हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रो को सेनेटाइज कराया जाएगा|

उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मियों को विशेष तौर पर निर्देशित किया जा रहा है कि वे स्वास्थ्य केंद्रों का निरंतर सेनेटाइज व साफ सफाई करें क्योंकि इस समय गांव में जो भी व्यक्ति बीमार हो रहे हैं वह दवा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा रहे हैं। जिससे कि संक्रमण को काबू में किया जा सके।
आज शनिवार को दुद्दी ब्लॉक के अमवार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एव उसके आस पास साफ सफाई एवं सेनेटाइज एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा ने अपने नेतृत्व में कराया ,सामूहिक सफाई में उमेश कुमार शर्मा, देव कुमार,सुनील कुमार,इस्माइल अंसारी,मोहम्मद सलीम,अनिल कुमार,संदीप कुमार,मनोज कुमार,लव कुश सोनी अवधेश कुमार आदि सफ़ाई कर्मी मौजूद रहे|

Translate »