
*कोन।* झारखंड राज्य के सीमा से सटे गांव नैकाहा, नकतवार, चाची कला व मझिगवा के जंगलों में शनिवार की सुबह चाची कला चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद जानी ने भारी पुलिस बल और भारी संख्या में पी ए सी के जवानों के साथ सघन कांबिंग की वहीं उन्होंने जंगल से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों से नक्सली गतिविधियों की जानकारी ली साथ ही उन्होंने कहा कि किसी तरह की नक्सली गतिविधियो की जानकारी होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें आपलोगो को किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है

आपलोग भयमुक्त जीवन व्यतीत करें आपकी सुरक्षा में पुलिस सदैव ही उपस्थित है साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अराजक तत्वों के द्वारा क्षेत्र में किसी भी तरह से अशांति फैलाने की कोशिश की जायेगी तो किसी भी हाल में उसे बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा लगातार जंगलों में कांबिंग की जा रही है और आगे भी कांबिंग की जाती रहेगी वही चौकी इंचार्ज ने कहा कि बार्डर पर सन्दिग्ध लोगो की आवाजाही की भी सूचना पुलिस को तत्काल देवे जिससे किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी गलत काम को अंजाम देने से पहले पुलिस अपनी कार्यवाही कर सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal