मेन रोड में ट्रक का गुल्ला टूटा 07 किलो मीटर लगा लम्बा जाम, आवागमन बाधित

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)शनिवार को बैढन बीजपुर रेनुकूट मुख्य मार्ग पर बालू लदी ओवर लोड ट्रक खराब हो जाने से सैकड़ो ट्रको की लंबी कतार लग गई जिससे पुनर्वास प्रथम के बाईपास रास्ते से लोगो का गुजरना मुश्किल हो गया स्थानीय ग्रामीणों ने आए दिन जाम के झाम से निजात दिलाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
सिरसोती से बीजपुर पुनर्वास बाईपास बैढन के रास्ते को जोड़ने वाली यह सिंगल लेन की सड़क को विस्थापितो की सुबिधा के लिए स्थानीय परियोजना प्रबन्धन द्वारा बनवाया गया है यह सड़क बीते वर्ष भी ओवर लोड बालू ढोने के कारण खराब होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी थी जिसको बनवाने की मांग को लेकर कई बार विस्थापित ग्रामीणों द्वारा बिरोध एवं धरना प्रदर्शन किया जा चुका है ।

ग्रामीणों के बिरोध के बाद सिरसोती में सड़क को स्थानीय परियोजना द्वारा बेरिकेटिंग कर भारी वाहनों को रोक दिया गया और खराब बाईपास सड़क को हाल ही में बनवाया जा रहा है ।ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि सिरसोती पुल के नीचे से अस्थाई सड़क बना दिए जाने से एक बार पुनः एमपी से ओवर लोड बालू लदे ट्रको का संचालन शुरू हो गया है जिससे बाईपास सड़क में बालू लदी ट्रक आएदिन खराब होने के बाद नकटू पेट्रोल टँकी से एमपी के गोभा तक लम्बा जाम लग जा रहा है।सैकड़ो ओवरलोड बालू लदे ट्रको के संचालन से विस्थापित ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है वही बेतहासा ट्रको के आवागमन से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है ओवरलोड ट्रको को अगर देखा जाय तो बीजपुर रेनुकूट मुख्य मार्ग पर चढ़ाई न चढ़ने की वजह से बैक होकर गढ्ढ में चली जाती है जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। बीच रास्ते में खराब होकर खड़ी होने से आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यह सब प्रशासन को दिख नही रहा है कि ट्रको को मानक के अनुसार चलवाए जिला प्रशासन द्वारा बीच बीच में एकाध बार कार्रवाई कर दी जाती है

लेकिन इस समस्या का समाधान नही हो पा रहा है।बताया जाता है कि संचालित ट्रक प्रभाव शाली लोगो की होने के कारण इन ट्रको पर कार्यवाई नही हो पा रही है।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक डी एन सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि राख लदी एक ट्रक का गुल्ला टूट गया है जिससे यह समस्या हुई ट्रक को बनवाया जा रहा है जल्द ही आवागमन शुरू हो जाएगा।

Translate »