प्रधानी का कमान सम्हालते ही बारिश से निपटने की मुहिम तेज

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)बीजपुर में नए प्रधान की कमान सम्हालते ही दशमती गुप्ता पत्नी विश्राम गुप्ता अपने फूल फार्म में आ गयी हैं। आगामी समस्याओं से निपटने के लिए ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह के से वार्ता कर बारिश में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए अभी से ही नाली सफाई, कूड़ा करकट के निस्तारण कार्य सहित पानी निकशी के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करा दिया गया है। पिछले एक सप्ताह से गाँव और बाजार में सेनेटाइजेशन के कार्य को सम्पन्न कराने के बाद अब पुनर्वास और बाजार की नालियों के सफाई और बरसाती पानी के समुचित निकशी के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कराया गया है। इसबाबत प्रधान पति विश्राम गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष बरसात में पानी निकाशी की यहाँ सबसे बड़ी समस्या थी चारो तरफ बजबजाती नालियाँ और जगह जगह कूड़े करकट का लगा ढेर आम लोगों में बीमारी को जन्म देती थी। इसी को देखते हुए सबसे पहले ग्राम प्रधान के निर्देश पर अपने ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखने का कार्य शुरू कराया हूँ जिसमे खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा सहित ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक सिंह पंचायत मित्र सुनील सिंह का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्हों ने बताया कि इस अभियान से ग्रामीण सहित बाजार के अत्यधिक लोग सन्तुष्ट है।

Translate »