कर्मा-सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)- शुक्रवार 21 मई 2021 को थाना करमा से शांति भंग के मामले में कुल 6 नफर अभियुक्तगण क्रमशः संतलाल पुत्र स्वर्गीय लालता, नीरज कुमार विश्वकर्मा पुत्र प्रेमनाथ विश्वकर्मा निवासी गण ग्राम सिलहटा, रामानंद पुत्र बिहारी यादव ,कमला पुत्र राम अनुज यादव, गोविंद यादव पुत्र जवाहिर, रामचरण पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम घेवरी समस्त थाना करमा जनपद सोनभद का चालान अंतर्गत धारा 151,107,116 सीआरपीसी में माननीय न्यायालय मे किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal