बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
लाकडाउन में दिन बिताने को विवश लोग।
बभनी। क्षेत्र में दो दिनों से बिजली ने तबाही मचा रखा है विद्युत विभाग के अवर अभियंता बिहारी लाल से संपर्क करने पर पता चला कि उनके परिवार में भाई की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और कोविड पाज़िटिव आने के कारण उनकी पत्नी भी अस्पताल में हैं जिसके कारण वे अवकाश पर दो दिनों से अपने घर गए हैं तब से दो दिनों से लाखडाऊन के दौरान लोगों का घरों में रहना दुश्वार हो गया है यदि संविदा लाईनमैनों से संपर्क किया जाता है तो या तो उनके द्वारा फोन काट दिया जाता है या फिर यह कह दिया जाता है कि विद्युत केंद्र पिपरी से 33 केवीए की लाईन बंद है इस बात का खुलासा पिछले वर्ष हुआ था जब पूर्व प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा विद्युत उपकेंद्र में गए और बिजली होने के बावजूद दो दिनों से बिजली कटी थी वहीं तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल कराए उनके होने तक बिजली की समस्याया क्षेत्र में लोगों की दूर हो गई थी पर उनके जाने के बाद दूसरे लाकडाऊन में फिर उसी तरह हो गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal