करमा-सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)- स्थानीय थाना क्षेत्र के भरुहा माइनर के पास तेज गति से मिर्जापुर जा रही स्कार्पियो का टायर फटने से वाइक सवार को रौदते हुए पटरी के निचे उतर गई।एस आई विनोद यादव ने बताया कि स्कार्पियो घेवरी से मिर्जापुर शादी समारोह

के बाद जा रही थी जिसमें 6 लोग सवार थे, जिसमें सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।वही करमा के तरफ से आ रहे कतवारिया वाइक सवार बलवंत यादव पुत्र रामबृक्ष (22)अखिलेश पुत्र

निर्मल यादव(22)वर्ष घायल हो गए हैं जिसमें सभीको घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है।स्कार्पियो में सवार गोलू (13)वर्ष पुत्र गुरु दयाल यादव निवासी घेवरी को हल्की चोट आयी है।वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ0 राकेश मौर्य ने बताया कि सभी की हालत गंभीर थीं जिसे प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal