नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल कोविड-19 वैक्सीन लगवाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया

कोरोना बैक्सीन लगवाने से कोई साइडिफेक्ट नही ग्राम प्रधान सुरेंद्र चन्द्रवंशी

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुंडडीह में रविवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेंद्र चन्द्रवंशी व क्षेत्रीय लेखपाल कुंदन कुमार व द्वारा सँयुक्त रूप से लोगों को डोर टू डोर जा ग्रामीणों को कोरोना बैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक किया जा रहा है ग्राम पंचायत के चंद्रभान नगर औरहवा टोले में क्षेत्रीय लेखपाल कुंदन कुमार ने ग्रामीण लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना का

टीकाकरण अधिक से अधिक लगवाएं टीकाकरण हो जाने से कोरोनावायरस महामारी से बचाव में काफी कारगर हैं यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है। ग्राम प्रधान श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि सीएचसी सेंटर म्योरपुर पर टीकाकरण नियमित चल रहा है यह टिका लगवाने से विल्कुल न घबराए यह टिका एक दम सुरक्षित है टिका का का कोई साइडिफेक्ट नही है इस दौरान लोगों को स्वच्छता के साथ मास्क पहनने तथा 2 गज की दूरी अपनाने का अपील किया उन्होंने कहा कि बे वजह घर से बाहर न निकले बाजार जाने में परहेज करें जब अति आवश्यक हो तब ही घर से बाहर निकले इस दौरान रामकेश यादव ,रामचरीतर यादव नंदकिशोर,विनोद रवानी,लालबाबू यादव,राकेश सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »