रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जरहा के टोला लहबरवा में रविवार को घरेलू विवाद के कारण एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश बैगा पुत्र रामचरन बैगा 21वर्ष निवासी जरहा के टोला लहबरवा शनिवार की रात को खाना खाकर सोने चला गया रात में घर से लगभग 30 मीटर दूर नए आवास में पंखे के हुक में नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगा ली सुबह जब परिजनों को पता चला तो 112 नम्बर पुलिस व प्रधान प्रतिनिधि गीता प्रसाद(विनोद भारती ) को सूचना दिया। मौके पर पहुँचे प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि परिजनों से बात करके पता चला कि अभी इसी महीने की 7 तारीख को इसकी शादी हुई थी और कोई घरेलू विवाद था जिसके कारण लड़के ने फांसी लगा लिया। बीजपुर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal