
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र ) शुक्रवार को कोविड – 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के बीजपुर शांतिनगर,एनटीपीसी रिहन्द कालोनी,राजो,खम्हरिया के मस्जिदों में बड़े ही सादगी के साथ नमाज अदा की गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस सुरक्षा के दृष्टिगतगत कड़ी चौकसी बरतती रही।नमाजियों ने फैली महामारी से उबरने के लिए दुवाएं मांगी और ईद की एक दूसरे को मुबारकवाद दी।
बीजपुर शांतिनगर के मौलाना शाहनवाज अंसारी एनटीपीसी रिहन्द कालोनी के हसनैन अहमद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह में नमाज अदा की गई सभी ने देश समाज के लिए दुवाएँ मांगी हैं। कोविड – 19 को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे को दूर से ही ईद पर्व की मुबारकवाद दी।इलाके के मस्जिदों पर पुलिस की कड़ी चौकसी रही वही प्रभारी निरीक्षक डी एन सिंह सुबह से ही मय फोर्स चक्रमण करते नजर आए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal