सदर विधायक ने सेनेटराईज कर लोगो को किया जागरूक

अस्पताल निरीक्षण में सफाई नही होने पर लगाई फटकार

वैक्सीन लगवाने व भ्रम को किया दूर

कोन-सोनभद्र-(नवीन चन्द्र)- सदर विधायक भुपेश चौबे ने कोन रामलीला मैदान से सेनेटराईज का शुभारंभ किया वही क्षेत्र दौरा के दौरान कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और अस्पताल में गंदगी देख कर्मचारियों को फटकार लगाई। वैक्सीन में

ड्यूटी कर रहे पंचायत विभाग से राजेश सिंह को सफाई कर्मी से कोन अस्पताल की सफाई कराने का निर्देश दिये वही खराब हैंड पम्प का मरम्मत कराने का भी निर्देश दिये अस्पताल की बाउंड्री टूटा व अस्पताल परिसर में अतिक्रमण पर भी शख्त रवैया अपनाते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संतोष कुमार पासवान को कटिला तार से बाउंड्री कर परिसर को अतिक्रमण

मुक्त कराने का भी निर्देश दिये। रामलीला मैदान में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत में सेनेटराईज अपने हाथों कर के शुभारंभ किया और सभी गांव में हर घर मे सेनेटराईज करने का भी निर्देश दिये वही पास में

कोविड मरीज से मिल कर हाल चाल जाना और उक्त गली में भी सेनेटराईज व साफ सफाई करने का निर्देश दिये। कोन बाजार में सोलर लाइट लगभग एक वर्ष से खराब होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया जिस पर विधायक ने जिला पंचायत राज अधिकारी से मरम्मत कराने को कहा। इस मौके पर सुनील कुमार,डबलू,रमेश,भूपेंद्र,धीरेंद्र पटेल,अजय सिंह,वीरेंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।

Translate »