समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| कोन थाना क्षेत्र के केवाल निवासी खननकर्ताओं ने विंढमगंज थाना क्षेत्र के करहिया व बोधाडीह से से गुजरी कनहर नदी में अवैध खनन का सुरक्षित ठिकाना बना लिया है,इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि आज सुबह 8 बजे मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई विंढमगंज पुलिस ने कनहर नदी से अवैध बालू लेकर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को करहिया के औराडण्डी टोले से धर दबोचा , खनन में लिप्त ट्रैक्टरों के साथ चालकों को भी धर दबोचा ,पुलिस की कार्रवाई से खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया|पुलिस दोनों ट्रैक्टरों को मय बालू और दोनों चालकों को हिरासत में लेते हुए विंढमगंज थाना ले आयी और इसकी सूचना खनन विभाग को दी |
सूचना पर आज दोपहर विंढमगंज पहुँचे खनन निरीक्षक जीके दत्ता के तहरीर पर दोनों ट्रैक्टर चालको रमेश कुमार चेरों पुत्र मोतीचंद्र ,राजकुमार चेरों पुत्र अमृतलाल चेरों दोनों निवासी कचनरवा थाना कोन के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया|पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर महिंद्रा 275 DI व महिंद्रा 265 DI दोनों लाल रंग के वाहनों को सीज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है|पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद सोनकर,उपनिरीक्षक संजीव कुमार राय , हेड कांस्टेबल राकेश यादव ,नंदलाल सिंह , कांस्टेबल मुकेश कुमार मौजूद रहें|प्रभारी निरीक्षक विनोद सोनकर ने बताया कि प्रकरण में नामजद वाहन चालकों समेत अज्ञात वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 50/21 दर्ज कर आईपीसी की धारा 379 , 411 3/57/ 70 उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार नियमावली 1963 व 4/21 खान व खनिज विकास विनियमन 1957 के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस विवेचना में जुट गई है|श्री सोनकर ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन कर्ता सुधर जाए नहीं तो कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा|