
अवैध खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही रहेगी जारी–जीके दत्ता(खान निरीक्षक)
सोनभद्र–विंढमगंज थाना क्षेत्र के औराडंडी कनहर नदी के किनारे अवैध परिवहन की शिकायत पर थानाप्रभारी मयफोर्स के साथ टीम ने छापेमारी कर अवैध बालू परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पकड़ सीज की कार्यवाही की गई।जिसके साथ ही खान निरीक्षक जीके दत्ता द्वारा थाने में खनिज अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कराया गया है।जबकि क्षेत्र के सागोबांध के बीच में क्षेत्राधिकारी दुद्धी, थाना प्रभारी म्योरपुर व खान निरीक्षक जी के दत्ता, बीपी सिंह व पीटीओ अस्थाना जी के साथ ओवरलोड वाहनों का चेकिंग किया गया जिसमें 8 वाहनों को सीज तथा तीन वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया है।साथ ही अवैध खनन व परिवहन किये जाने पर कार्यवाही जारी रही।कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal