समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|कोतवाली क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव में गत दिनों जंगल में शिकार करने गए एक युवक के भरतुआ बंदूक के निकली गोली से एक अधेड़ को गोली लग गयी थी इस प्रकरण में आज पुलिस ने तुर्रीडीह गांव में दबिश डालते हुए एक घर में रखा भरतुआ अवैध बंदूक के साथ एक आरोपी को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया| प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुरता गांव निवासी लोकनाथ पुत्र राज रूप को 2 दिन पूर्व भरतुआ बंदूक में गोली भरते समय छोटेलाल के बंदूक से गोली चल गई जिससे लोकनाथ घायल हो गया था घायलावस्था में पुलिस और परिजनों ने मिलकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां इलाज चल रहा है |प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी छोटूलाल पुत्र रिहन निवासी तुर्रीडीह को3/ 25 आर्म्स एक्ट 308 ,338 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal