ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)

विंढमगंज थाना के सलैयाडीह की घटना रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सलैयाडीह सुबह लगभग 8:00 बजे गाड़ी धुलाई सेंटर पर गाड़ी धुलाई कराते समय हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी।मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।

आनन-फानन में स्थानीय लोग ट्रक ड्राइवर रवीश कुमार उम्र
लगभग 45 वर्ष पुत्र नारायण पासवान को सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत
घोषित कर दिया।गौरतलब है कि सलैयाडीह ग्राम पंचायत में
राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे स्थानीय व्यक्ति द्वारा गाड़ी धुलाई सेंटर
खोल कर गाड़ियों की धुलाई का काम किया जाता है।मौके
पर मौजूद ग्रामीण ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:00
बजे उक्त वहन का ड्राइवर धुलाई सेंटर पर गाड़ी को खड़ा
करके खुद गाड़ी के उपर चढ़कर धुलवा ही रहा था कि धुलाई
सेंटर के ऊपर से गुजरे हुए 11000 वोल्टेज के तार की चपेट
में आ गया जिससे ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया। आननफानन में सेल फोन के माध्यम से केवल सबस्टेशन फोन
करके बिजली आपूर्ति को बाधित करा कर ड्राइवर को
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया गया जहां डॉक्टर
आर डी प्रजापति ने स्थिति गंभीर देख दुद्धी सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र को रेफर कर दिया।वही दुद्धी सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने देखते ही उक्त चालक को मृत
घोषित कर दिया।वही मौत की सूचना पाते ही परिजनों में
कोहराम मच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव
को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal