प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार के अभाव में अब तक दर्जन भर लोगों ने दम तोड़ा
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा में कोरोनावायरस के महामारी के साथ आये अन्य बिमारियों के वायरस से घर-घर लोग तरह-तरह रोगों से आज के परिवेश में पिड़ित है।जो स्थाई कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न होने से नगर वासियों के सामने और भी परेशानी बढ़ गई है। जो अप्रशिक्षित लोगों के साथ मेडिकल स्टोर के सहारे दवा दर्पन कर के अपने घरों में ही रहकर बिमारियों से संघर्ष कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप दो सप्ताह के अंदर अब तक दर्जन भर सिर्फ गुरमा नगर वासियों ने अपना दम तोड़ दिया है। उक्त सम्बन्ध में विश्व हिन्दू जागरण परिषद जिला महामंत्री चन्दन सिंह ने बताया कि इस महामारी से गरीब निरिह लोग अत्यधिक परेशान हैं और उन्होंने आगे बताया कि दो सप्ताह के भीतर नूरजहां बेगम 70वर्ष पत्नी महबूब खान, दिनेश 35वर्ष पुत्र स्व केशव , गायत्री 45वर्ष पत्नी स्व जेठू ,सुन्दरी देवी 55वर्ष पत्नी स्व राम-लखन,मसुद आलम उर्फ लीली 60वर्ष , आशिक अली 35वर्ष पुत्र फत्ते मुहम्मद इत्यादि लोगों ने दम तोड़ चुके हैं।इस सम्बन्ध में शुभम् सुजीत विक्कु रवि प्रिंस सुरेन्द्र कलावती देवी, दुलारी देवी अमरावती इत्यादि नगरवासियों ने जिलाधिकारी से अविलंब गुरमा नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर खोलवाने की मांग की है जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal