कोविड 19 के गाईड लाईन की उड़ाई जा रही धज्जियां।
सलखन-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र सलखन न्याय पंचायत के अन्तर्गत कस्बो बाजारों में कोविड19 के शासन के गाईड लाईन के तहत लाक डाउन में भी जगह जगह दुकानें खोल कर समान ऊंचे दामों में बेचे जा रहे हैं। वहीं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव समाप्त होने के पश्चात जितने वालों प्रत्यासियो के घरों पर लोगों के मिलने और बधाई देने बारे भी

कोविड 19 के गाईड लाईन को भी भुल गये है। जगह जगह छिटपुट दुकानों को भी खोल कर अपने मुनाफे के चक्कर में लाक डाउन का धज्जियां उड़ाई जा रही है।वही पर छोटे दुकानदार जिसका रोज कुआं खोदना रोज पानी पीना है उनके लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दुसरे दुकानदार भुखमरी के कगार पर है। उक्त संबन्ध में देवा, राजकुमार, रामशूरत, मुन्ना, अवधेश ,दिनेश, बल्ली ,सुखराम, नितेश ,समेत प्रबुद्ध लोगों ने जिला प्रशासन से अंकुश लगाने की मांग की है जिससे इस महामारी से बचने में मदद मिलेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal