— शो पीस बना नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दवा छिड़काव का लोगों ने की मांग।
गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन ग्राम पंचायत में दो दिनों के अंदर कोरोनावायरस के चपेट में आने से गुरूवार से शुक्रवार रात तक चार मौतें होने आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत फैलने के साथ हर घर के लोग तरह तरह रोगो परेशान हैं। वहीं नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन डाक्टर दवा बीना एक कंपाउंडर के सहारे शोपीस बना हुआ है। इस महामारी आज तक कोई दवा का छिड़काव नहीं किया गया है जिससे और भी बिमारी के वायरस तेजी से फैल रहे हैं।
इस सम्बन्ध में दीपक यादव समोरु गुलाब सीताराम रामगुल्ली मुन्नीलाल इत्यादि लोगों ने बताया कि दो दिनो के अंदर एक ही घर के सांस बहु उर्मिला देवी पुर्व सलखन नर्स निर्मला देवी, कल्लन नवी हुसैन इन चार मौतें होने के बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग मुक दर्शक बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन के सुजीत कुमार ने बताया कि हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं है।जो स्वास्थ विभाग के अधिकारी आदेश देंगे उसी का पालन करेंगे। सेनिटाइजर का कहीं पर छिड़काव नहीं हुआ है। अच्छा दवा के सम्बन्ध में हमें जानकारी नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal