रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार को हुए मतदान की समाप्ति पर कुल 2807 मतदान पड़े। ग्राम सभा बीजपुर में कुल 15 वार्ड थे। वार्ड संख्या 1 से 9 तक का मतदान उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजपुर में पड़ा था जबकि वार्ड संख्या 10 से 15 तक का मतदान केंद्रीय विद्यालय रिहंदनगर में सम्पन्न किया गया। मतदान के क्रम में वार्ड संख्या एक मे 272, दो में 521, तीन में 383, चार में 682, पांच में 479, छः व सात में कुल मिलाकर 168मतदान पड़ा। इसी क्रम में आठ में 91 व नौ में 78 मतदान पड़े। मतदान केंद्र केंद्रीय विद्यालय के वार्ड दस में 16, ग्यारह में मात्र 6 वोट पड़े। बारह में 20, तेरह में 14, चौदह में 44 व पन्द्रह में 33 मत पड़े। कुल मत 2807 पड़े। चुनाव सकुशल सम्पन्न किया गया। शान्ति पूर्वक मतदान कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह मय फोर्स बूथों का चक्रमण करते रहे। थानाक्षेत्र बीजपुर के सेक्टर मजिस्ट्रेट बी के राही ने बताया कि सभी बूथों पे मिलाकर लगभग 42 प्रतिशत मतदान हुआ हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal